आसनसोल । आसनसोल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज के जरिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जाता है। शुक्रवार पेटीएम कंपनी की तरफ से बेरोजगार युवाओं जिन्होंने आसनसोल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में अपने नाम का पंजीकरण करवाया हुआ था। उनका इंटरव्यू लिया गया। इस बारे में एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज के अधिकारी ने बताया कि राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक के निर्देशानुसार आसनसोल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज की तरफ से सरकारी कंपनियों के साथ-साथ निजी कंपनियों को भी एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज में जिन बेरोजगार युवाओं के नाम पंजीकृत हैं। उनके बारे में जानकारी दी जाती रही है। उन्होंने कहा कि इसके तहत अब तक 20 कंपनियों ने आसनसोल एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज से संपर्क किया और तकरीबन 1100 पंजीकृत बेरोजगार युवाओं का इंटरव्यू लिया गया था जिसमें 318 युवाओं को शॉर्ट लिस्ट किया गया और 126 बेरोजगार युवाओं को इन 20 कंपनियों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया गया था। आज भी पेटीएम कंपनी द्वारा अपने विभिन्न कार्यों के लिए युवाओं का इंटरव्यू लिया जा रहा है और आशा की जा रही है कि आज भी कई युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा उन्होंने बताया कि अब तक जिन 126 युवाओं को रोजगार मिला है उन सभी को आसनसोल में ही रोजगार मिला है।