कुल्टी में कार डिवाइडर से टकराई, चार घायल
कुल्टी । कुल्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बामना मोड़ के पास शनिवार की सुबह एक एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरा गई। जिसे कार में सवार चार लोगों को चोट आई। मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से चारों को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल लाया गया। वहीं नेशनल हाईवे के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। उन लोगों ने बताया कि झारखंड नंबर की कार कोलकाता से झारखंड की ओर जा रही थी। इस दौरान संभवत अनियंत्रित होने के कारण यह कर डिवाइडर से जा टकराई इसमें चार लोग सवार थे पुलिस घायलों को जिला अस्पताल ले गई।