आसनसोल । सेवा और जनकल्याण की भावना को आगे बढ़ाते हुए लायंस क्लब आसनसोल ईस्ट की ओर से गोबिंद नगर गुरुद्वारा खालसा सिख संगत के तत्वावधान में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने आंखों की जांच करवाई, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों से लेकर युवा और बच्चे भी शामिल थे। विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम ने आधुनिक उपकरणों के माध्यम से मरीजों की आंखों की विस्तृत जांच की और आवश्यक परामर्श भी दिया। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारी, लायंस क्लब के सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस तरह के सेवा कार्यों का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना है। गुरुद्वारा खालसा सिख संगत के प्रमुख पदाधिकारियों ने लायंस क्लब के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं के अनुसार सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। स्थानीय निवासियों ने भी इस शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपनी आंखों की जांच करवाने और समय पर उचित इलाज लेने का अवसर मिला। आयोजकों ने इस बात पर जोर दिया कि आगे भी समाज सेवा से जुड़े इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहेगा।