वरिष्ठ पत्रकार सरित चौधरी को मातृशोक
आसनसोल । आसनसोल के वरिष्ठ पत्रकार सरित चौधरी की मां नमिता चौधरी का लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार निधन हो गया। वह 89 वर्ष की थी। आपको बता दें कि नमिता चौधरी लंबे समय से बीमार चल रही थी और शुक्रवार उनका निधन हो गया। उनकी एक बेटी, दामाद, बेटा बहू और एक पोता है। गोपाल नगर में अपने घर पर ही उनका देहांत हो गया। उनकी मृत्यु की खबर पाकर इस क्षेत्र के कई पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, दोस्त, नेता उनके घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं स्थानीय 30 नंबर वार्ड की पार्षद गोपा हालदार भी उनके घर गई और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।