Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

इंटर सोसायटी वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में जेनेक्स एक्जोटिका बनी विजेता

आसनसोल । जेनेक्स एक्जोटिका अपार्टमेंट आर्नस एसोसिएशन की अेार से शनिवार को इंटर सोसाइटी वूमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला फ्रेंडली मैच कुमारपुर के युवक संघ ग्राउंड में आयोजित किया गया। इंटर सोसाइटी क्रिकेट टूर्नामेंट में जेनेक्स एक्जोटिका तथा श्रृष्टि नगर की टीम के बीच मैत्री पूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें जेनेक्स की टीम ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट खाये 194 रन बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सृष्टि नगर की टीम निर्धारित 10 में 3 विकेट खोकर मात्र 117 ही बना सकी जिसके कारण जेनेक्स एक्जोटिका की वूमेंस टीम विजेता बन गई। जेनेक्स एक्जोटिका अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष तृदीप मंडल ने बताया कि जेनेक्स एक्जोटिका तथा श्रृष्टिनगर की महिला टीम के बीच क्रिकेट का मुकाबला हुआ जिसमें जेनेक्स की टीम ने जीत हासिल किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के दो मैच का आयोजन किया गया जिसमे एक आज समाप्त हो गया। आगामी 21 फरवरी को ओडिशी क्लब श्रृष्टिनगर में दूसरा मैच खेला जायेगा । इस मौके जेनेक्स एक्जोटिका अपार्टमेंट आर्नस एसोसिएशन के सचिव पुर्णेंदु चौधरी, उपाध्यक्ष तृदीप मंडल, अनूप मंडल, समीर ठाकुर, राजा घोष, सपना भट्टचार्य, दोलन मुखर्जी आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *