सिद्धेश्वरी क्रिकेट अकादमी ने फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को 11 रन से हराया
आसनसोल । आसनसोल स्टेडियम में आसनसोल सब डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन और अंपायर्स फोरम की ओर से स्व. शंकर चटर्जी और स्व. देवव्रत चटर्जी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मंत्री मलय घटक ने किया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य, पार्षद मौसमी बोस, श्रावणी विश्वास, विशिष्ट उद्योगपति एच एन मिश्रा पवन गुटगुटिया, श्यामल मुखर्जी के अलावा कोई विशिष्ट लोग उपस्थित थे। इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि आसनसोल में शंकर चटर्जी और देवव्रत चटर्जी जैसा क्रिकेट खिलाड़ी फिर उभर कर सामने नहीं आया। इसलिए यह बहुत जरूरी है की नई पीढ़ी के सामने वह अवसर दिया जाए जिससे कि वह अपनी प्रतिभा के साथ इंसाफ कर सके और आने वाले समय में आसनसोल के बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा दिखा सके और राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना सके। उन्होंने कहा कि आसनसोल में एक क्रिकेट अकादमी बनाने की उनकी कोशिश है और इसके लिए वह सौरव गांगुली से भी बात कर रहे हैं। संभव है कि सौरव गांगुली को आसनसोल में लाया जाएगा। ताकि इस क्रिकेट अकादमी के गठन के काम को आगे बढ़ाया जा सके।
क्रिकेट के संबंध में आसनसोल सब डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के क्रिकेट सचिव किटू दत्ता ने बताया इस वर्ष 5वां क्रिकेट टूर्नामेंट है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 8 टीम हिस्सा लिया। पहला दिन सिद्धेश्वरी क्रिकेट अकादमी के साथ फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के भी बीच खेला गया। सिद्धेश्वरी क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 153 रन बनाया। वहीं फ्रेंड्स क्लब 9 विकेट खोकर 142 रन बनाया। 11 रन से सिद्धेश्वरी क्रिकेट अकादमी मैच जीत ली। सिद्धेश्वरी टीम के मो.इरफान ने 32 बोल में 42 रन बनाया और बोलिंग में एक विवेक लिया। जिसे मैन ऑफ द मैच घोषणा की गई।
वहीं राज वर्मा 31 बोल 44 रन बनाया। 22 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा। मौके पर 6 वयोवृद्ध खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसमें अमित रुद्र, विश्वजीत दास, अमित सिंह, मानस मित्रा, सौरव मोईत्रो को सम्मानित किया गया। आलोक दास को फाइनल के दिन सम्मानित किया जाएगा। मौके पर उत्पल राय चौधरी, तुहीन मुखर्जी, निर्मल सरकार, स्वपन मोइत्रा, वनश्री सेनगुप्त, सुनीता राय चौधरी, विनय मिश्रा, मो. सहबाग सहित अन्य मौजूद थे।