ट्रक की चपेट आने से मोटरसाइकिल सवार 2 की मौत
Oplus_131072
मोटरसाइकिल को 100 मीटर तक घसीटता ले गया ट्रक
जामुड़िया । जामुड़िया थाना के केंदा स्थित तिराहे मोड़ पर एक मोटरसाइकिल सवार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल 100 मीटर तक घसीटती चली गई। दुर्घटना केंदा निवासी दयामय सूत्रधार(62) और बीरभूम के चांदीपुर अभिरामपुर निवासी कालोसोना दास (52) की मौत हो गई। पुलिस घातक ट्रक और ड्राइवर पकड़ लिया। इस बार फिर दुर्घटना का शिकार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 चकदोला के तिराहे मोड़ पर ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई।