दो लापता जुड़वा बहनों की तलाश में पुलिस ने गुमशुदा का लगाया पोस्टर की इनाम की घोषणा
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर विधानसभा के कुमारडी बाउरी पाड़ा की दो लापता जुड़वा बहने बीते ढाई महीने से लापता है। बताई जा रही है की जहां ढाई महीने से दो नाबालिक जुड़वा बहन लापता है जिसे लेकर उनके परिजन ने पांडवेश्वर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद भी दोनों लापता बहनों की कोई खबर नहीं मिली। जिसे लेकर उनके परिजनों द्वारा पांडवेश्वर थाना में हंगामा के साथ प्रदर्शन भी हुआ था। उसके बाद भी दोनों बहनों की कोई खबर नहीं मिली।
इसके बाद आखिरकार पुलिस वालों ने सभी जगह दो जुड़वा बहनों की गुमशुदा का पोस्टर लगाकर इन दोनों बहन के विषय में सूचना देने वाले को एक लाख रुपया इनाम देने की घोषणा की है। इस संदर्भ में उनके परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस उनके बच्चे को नहीं खोज पा रही है तो पुलिस छोड़ दे। वे लोग इस मामले को सीबीआई से जांच करवाएंगे।