बीपीएल सीजन 4 में अपना फैशन को हराकर लगान स्पॉटिंग बना विजेता
बर्नपुर ( भारत पासवान)। पायल मल्टी प्लाजा और एसडी-18 की ओर से धर्मपुर हुसैननगर स्थित शाइनिंग ग्राउंड में आयोजित बर्नपुर प्रीमियर लिग सीजन 4 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को अपना फैशन और लगान स्पॉटिंग के बीच खेला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 8 विकेट खोकर अपना फैशन की टीम ने 124 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी लगान स्पॉटिंग की टीम ने 10वें ओवर के आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर 8 विकेट पर 130 रन बनाकर ट्राफी पर कब्जा जमाया लिया। मैच के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथियों ने विजयी व उपविजयी टीम समेत टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर एसीपी इप्श्ताि दत्ता, हीरापुर सीआई अशोक महापात्रा, पूर्व विधायक सोहराब अली, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अनूप माजी, अक्षय घोष, पूर्व पार्षद जफर अली खान, प्रबोध राय, आयोजकों में सैयद इम्तियाज, सैयद दानिश, सुजीत सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान विजेता टीम को 60 हजार व उपविजेता टीम को 40 हजार रुपए संग ट्रॉफी प्रदान की गयी। वहीं मैन ऑफ द मैच लगान स्पॉटिंग टीम के गुड्डू रहे, जबकि मैन ऑफ द सीरिज नेताजी फ्रेंड्स के सौमेन को दिया गया। टूर्नामेंट के भव्य व शानदार आयोजन के लिए सैयद इम्तियाज की अतिथियों ने प्रशंसा की।