राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा,उसके लिए उन्हें पूरे विश्व से माफी मांगनी चाहिए – शमिक भट्टाचार्य
आसनसोल । भाजपा के राज्यसभा सांसद शमिक भट्टाचार्य और वरिष्ठ नेत्री लॉकेट चटर्जी बुधवार आसनसोल में भाजपा के जिला कार्यालय पहुंचे। मौके पर उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं से बात की। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि जिस तरह से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा है। उसकी जितनी निंदा की जाए कम है, उन्होंने कहा कि आस्था का महाकुंभ चल रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा है। शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि महाकुंभ को लेकर ममता बनर्जी ने जो बयान दिया है। उसके लिए उन्हें पूरे विश्व से माफी मांगनी चाहिए। क्योंकि प्रयागराज में पूरे विश्व से सनातन धर्म के लोग आ रहे हैं और पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज ममता बनर्जी को अपने ब्राह्मण कन्या होने के बारे में बयान देना पड़ता है। जबकि कुछ समय पहले उन्होंने कहा था कि अब से वह ब्राह्मण नहीं है। वह मतुआ है।
वही लॉकेट चटर्जी ने कहा कि ममता बनर्जी एक हिंदू होते हुए भी जिस तरह से उन्होंने महाकुंभ को लेकर निंदनीय टिप्पणी की है। उसकी जितनी निंदा की जाए कम है उन्होंने कहा कि 53 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया है। इसके बावजूद ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्यु कुंभ कहा इससे साबित होता है कि वह किस तरह से तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि अब इससे कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का चुनौती देते हुए कहा कि वह हिंदू धर्म को लेकर जिस तरह की टिप्पणी कर रहीं हैं अगर उनमें साहस है तो वह किसी अन्य समुदाय के बारे में इस तरह की टिप्पणी करके दिखाएं उनका जो पारंपरिक वोट बैंक है वह खिसक जाएगा और यही डर उनको सता रहा है जिस वजह से वह इस तरह की बयान बाजी कर रही हैं।