श्रीश्री बाबा विश्वनाथ मंदिर शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश यात्रा
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 41 नंबर वार्ड
अंतर्गत मुर्गाशाल स्थित छठ घाट परिसर में श्रीश्री बाबा विश्वनाथ मंदिर शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा का तीन दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गुरुवार सुबह में गाजे बजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें 41 नंबर वार्ड के पार्षद जीतू सिंह सहित इस वार्ड के तमाम लोग उपस्थित थे। आपको बता दें कि इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर आगामी दो दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन होगा। कल यानी 21 तारीख को वेदी पूजन और अधिवास का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा रुद्राभिषेक हवन तथा महाकुंभ के पवित्र जल से जलाभिषेक किया जाएगा।
22 तारीख को दोपहर में भंडारा तथा शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस संदर्भ में जीतू सिंह ने बताया कि आज शिवलिंग स्थापना प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत हुई। उन्होंने बताया कि आज कलश यात्रा निकाली गई। उन्होंने बताया कि इस कलश यात्रा में 41 नंबर वार्ड के सभी लोगों का योगदान रहा।