अंडाल में लोहा चोरी करते चार रेलकर्मी समेत पांच गिरफ्तार
अंडाल । अंडाल में रेलवे के बाक्स-एन डिपो से लोहा चोरी के मामले में अंडाल आरपीएफ यार्ड पोस्ट की टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है एवं एक ट्रक भी जब्त किया है। इनमें चार रेलवे के ही कर्मी हैं। एक ट्रक ड्राइवर भी है। पांचों आरोपितों को शुक्रवार को दुर्गापुर कोर्ट में पेश किया गया। वहां जमानत नामंजूर हो गई एवं सबको तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। रिमांड अवधि में आरपीएफ टीम जानने की कोशिश करेगी कि यह गिरोह कितने दिनों से चोरी की घटना में शामिल है एवं ये लोग रेलवे का लोहा कहां खपाते हैं। गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश कर रही है। गुरुवार को अंडाल के बाक्स एन डिपो से एक ट्रक से वैगन का लोहा मरम्मत के लिए जमालपुर भेजा जा रहा था। उसी ट्रक पर 11 पिस से अधिक लोहा लाद दिया गया था। जब ट्रक बाक्स एन डिपो से निकला, तब आरपीएफ की टीम ने जांच करते हुए उसे पकड़ लिया। साथ ही ट्रक चालक जय नारायण यादव, दामोदर कालोनी रेलवे क्वार्टर निवासी ओम प्रकाश कुमार, वर्कशाप कालोनी निवासी रविंद्र नाथ, अरविंद नगर निवासी सुधांशु साव एवं सोहन साहा गिरफ्तार किए गए।