वनविषुनुपुर में प्रवेश और निकासी के लिए रास्ता और रास्ते के किनारे ड्रेन के निर्माण कार्य का किया गया शिलान्यास
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 13 वनविष्णुपुर में प्रवेश और निकासी के लिए रास्ता और रास्ते के किनारे ड्रेन के निर्माण कार्य का शनिवार शिलान्यास किया गया। आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की तरफ से लगभग 40 लाख रुपए की लागत से यह दोनों कार्य किए जाएंगे। इस मौके पर राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता, बोरो चेयरमैन अनिमेष दास के अलावा इस क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद थे।
मौके पर इस कार्य का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर कवि दत्ता ने कहा कि काली पहाड़ी में जो बस स्टैंड है वहां पर बसों और अन्य लोगों के प्रवेश और निकास के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। अगले एक महीने के अंदर इस रास्ते का निर्माण पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के पास मंत्री मलय घटक की तरफ से यह प्रस्ताव आया था और इस कार्य की शुरुआत हो गई। वहीं मंत्री मलय घटक ने अपने भाषण में कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में चारों तरफ विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज इस रास्ते और निकासी नाले के निर्माण कार्य की शुरुआत हुई। दोनों कार्यों के लिए 40 लख रुपए खर्च होंगे। मलय घटक ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जब वह यहां पर आए थे तो यहां के लोगों ने उनसे अनुरोध किया था कि यहां पर रास्ते और निकासी नाले का प्रबंध किया जाए लोगों के उसे अनुरोध पर आज से इस कार्य की शुरुआत हुई।