स्वर्गीय सिंचन बनर्जी की याद में श्रद्धांजलि सभा
आसनसोल । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संपादक स्वर्गीय सिंचन बनर्जी को रविवार श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनका 12 जनवरी को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में देहांत हुआ था। उनकी याद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पश्चिम बर्दवान ज़िला परिषद की तरफ से इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं के अलावा वामफ्रंट के अन्य घटक दलों और कांग्रेस के नेता भी शामिल थे। सभी ने सिंचन बनर्जी के तस्वीर पर श्रद्धांजलि दी। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के संपादक तापस सिन्हा ने बताया कि 12 जनवरी का दुर्गापुर के निजी अस्पताल में सिंचन बनर्जी का देहांत हुआ था। श्रद्धांजलि सभा में सभी वामपंथी नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। इसके अलावा कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिनिधि इस श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि सिंचन बनर्जी एक प्रखर वामपंथी नेता थे जो हमेशा दबे कुचले और पिछड़े वर्ग तथा खासकर महिलाओं को आगे लाने की बात किया करते थे।