डीआरएम कार्यालय के अस्थाई वाहन चालकों की मांग पूरी नहीं हुई तो लगातार दिया जायेगा धरना
आसनसोल । आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में रविवार डीआरएम कार्यालय में काम कर रहे अस्थाई वाहन चालकों की एक सभा हुई। इस बारे में राजू अहलूवालिया ने कहा कि डीआरएम कार्यालय में जो वाहन चालक अस्थाई तौर पर काम कर रहे हैं उनको हर तरह से वंचित किया जा रहा है। उनको केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन नहीं दिया जाता है। उनको 24 घंटे काम कराया जाता है। उनके रोजगार की कोई सुरक्षा नहीं है। उनको न तो ईएसआई मिलता है न प्रोविडेंट फंड न ही छुट्टी का पैसा। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर कई बार आसनसोल रेलवे डिवीजन से गुहार लगाई गई है। लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है। इसी के खिलाफ आज यह सभा की गई और अगर अस्थाई वाहन चालकों की मांगे पूरी नहीं हुई तो आने वाले 20 तारीख से डीआरएम कार्यालय के सामने लगातार धरना प्रदर्शन किया जाएगा और जब तक वाहन चालकों की यह मांगे पूरी नहीं होती उनका धरना जारी रहेगा।