जामुरिया में लहलहाती फसलों पर चलाया बुलडोजर, किसानों ने मांगी मुआवजा
जामुरिया । थाना अंतर्गत श्रीपुर फाड़ी क्षेत्र के निघा स्थित गुंजन पार्क में किसानों द्वारा खेती की गई थी। कई एकड़ जमीन पर किसानों द्वारा विभिन्न सब्जियों लगाई गई थी, जिसे बुलडोजर से नष्ट कर दिया गया। अपने लहलहाती फसलों को नष्ट होता देख किसान रो पड़े। उन्होंने बार-बार अनुरोध किया कि उनके फसलों पर बुलडोजर नहीं चलाया जाए। लेकिन सरकारी कार्य करने आए अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी और उनकी फसलों को बुलडोजर के नीचे तबाह कर दिया। दरअसल इस जमीन से पानी का पाइपलाइन ले जाया जाएगा। इसके लिए उनकी फसलों को इस तरह से तबाह कर दिया गया। उनको कहा गया था कि इसका उन्हें हर्जाना मिलेगा। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई हर्जाना नहीं मिला। घटना की जानकारी पाकर टीएमसी के दो नेता मौके पर पहुंचे।
इनमें से एक आसनसोल नगर निगम के 10 नंबर वार्ड के टीएमसी पार्षद भोला हेला थे। वहीं टीएमसी नेता कल्याण महतो भी यहां पहुंचे और उन्होंने किसानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि कुछ भी हो जाए किसानों को उनकी फसलों के लिए मुआवजा दिलवाकर रहेंगे। वहीं भोला हेला ने कहा कि वह भी ठेकेदार से बात कर किसानों को उनकी खड़ी फसल नष्ट होने का मुआवजा दिलवाई जाएगी।