गेट पास रिन्यू, आउटसोर्सिंग कार्य में नियुक्ति के लिए अब लेना होगा रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट
बर्नपुर(भरत पासवान) : बीते कुछ माह से इस्को स्टील प्लांट संलग्न वार्डों के पार्षदों ने स्थानीय बेरोजगारों को आउटसोर्सिंग कार्य में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर आंदोलन किया था। वहीं पार्षदों की इस पहल को अब आईएसपी प्रबंधन ने मंजूरी देते हुए ठेका कर्मियों के गेट पास रिन्यू कराने के लिए स्थानीय पार्षद से रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट लाने का सर्कुलर जारी किया है। वहीं इस मुद्दे को लेकर बर्नपुर के स्टेशन रोड स्थित तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए पार्षद अशोक रुद्र ने इस्को प्रबंधन द्वारा गेट पास रिन्यू कराने के लिए रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट अनिवार्य किए जाने के निर्णय का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने इस्को प्रबंधन से आधुनिकीकरण के लिए आउटसोर्सिंग कार्य के लिए नियुक्ति करने के दौरान आवेदकों का आधार कार्ड के साथ वोटर कार्ड की प्रतिलिपि जमा कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि आउटसोर्सिंग में कार्यरत कई ठेका कर्मी पार्षदों के पास रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट लेने आ रहे है जबकि वे यहां के वोटर नहीं है। यह जानते हुए गेट पास रिन्यू कराने के लिए अनिवार्य रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट जारी कर दिया जा रहा है जिससे उन ठेका कर्मियों की रोजी रोटी नहीं छीन जाए। वहीं उन्होंने आईएसपी के आधुनिकीकरण कार्य के दौरान आउटसोर्सिंग कार्य के लिए अपनी मांग को दोहराते हुए स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने सेल के डीएसपी, एएसपी की तरह ठेका कर्मियों को वेतन देने की मांग को दोहराया। उन्होंने बताया कि होली के पश्चात सभी पार्षद दोबारा आईएसपी प्रबंधन के साथ बैठक कर अपनी लागों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा करेंगे। इसके साथ उन्होंने ट्रेड यूनियनों से अपील की ठेका कर्मियों का वेतन वृद्धि कराने के लिए सेल प्रबंधन पर दबाव बनाए। वहीं बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने बताया कि इस्को कारखाना संलग्न इलाके के पार्षद लगातार आईएसपी प्रबंधन से स्थानीय युवकों को काम में प्राथमिकता देने की मांग कर रहे है। साथ ही सभी पार्षद एकजुट होकर इस मांग के लिए आईएसपी प्रबंधन से चर्चा कर रहे है। पार्षद कहकशा रियाज ने बताया कि उन्होंने प्रदूषण के मुद्दे को लेकर आईएसपी के पास अपना विरोध जताया था। आउटसोर्सिंग कार्य के लिए स्थानीय बेरोजगारों को प्राथमिकता देने की मांग करते हुए उन्होंने स्थानीय युवकों के लिए स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था करने की अपील की है। जिससे स्थानीय युवकों को आउटसोर्सिंग कार्य में स्किल कार्य में भी प्राथमिकता मिले। इस दौरान बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी, पार्षद अशोक रुद्र, कहकशा रियाज, गुरमीत सिंह, श्रावणी विश्वास तथा राकेश शर्मा मौजूद थे।