नेपाली दुर्गा मंदिर के शेड निर्माण में आईएसपी के सिक्योरिटी कर्मियों के बाधा दिये जाने से भड़के लोग
पार्षद अशोक रुद्र ने आईएसपी पर लगाया हमेशा की तरह विकास कार्यों में बाधा देने का आरोप
बर्नपुर(भरत पासवान) । इस्पात नगरी बर्नपुर के एबी टाइप समीप स्थित नेपाली दुर्गा मंदिर में स्थानीय लोगों की मांग पर आसनसोल नगर निगम द्वारा शेड का निर्माण किया जा रहा है। इसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आईएसपी के सिक्योरिटी कर्मियों ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया। वहीं निर्माण कार्य में बाधा दिए जाने की सूचना मिलते ही स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र तथा काफी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे। इस दौरान भड़के लोगों ने सिक्योरिटी कर्मियों ने निर्माण कार्य बंद कराने का कारण पूछा लेकिन सिक्योरिटी कर्मियों ने कुछ भी बताने से इनकार करते हुए आईएसपी के टाउन ऑफिस जाने की बात कहकर वहां से चले गये। इस घटना से स्थानीय नेपाली समुदाय के लोगों के साथ स्थानीय लोगों में भारी रोष का माहौल है।स्थानीय पूनम छेत्री ने बताया कि यहां पहले काफी संख्या में नेपाली समुदाय के लोग रहते थे जो आईएसपी के लिए सिक्योरिटी का काम करते थे। अभी भी कई लोग सिक्योरिटी का काम कर रहे है। स्थानीय लोगों ने यहां पर काई साल पहले दुर्गा मंदिर का निर्माण किया था। इसके बाद आपस में ही चंदा जुटाकर मंदिर को बड़ा रूप दिया गया लेकिन शेड नहीं होने के कारण बारिश, तेज धूप के कारण पूजा करने पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर टाउन विभाग को कई बार पत्र देकर शेड निर्माण करने की अपील की गई थी। कोई पहल नहीं होने पर लोगों ने मंदिर का शेड निर्माण कराने की अपील स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र एवं बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी से की जिसके बाद उनकी पहल से यहां शेड का निर्माण के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था लेकिन आईएसपी के टाउन के सिक्योरिटी कर्मियों ने इस काम को बंद करा दिया। इस संबंध में स्थानीय पार्षद अशोक रुद्र ने रोष जताते हुए बताया कि इस नेपाली दुर्गा मंदिर में 80- 85 साल से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इस मंदिर को लेकर केवल नेपाली समुदाय ही नहीं स्थानीय लोगों की भारी आस्था है। लोगों की मांग पर ही यहां शेड का निर्माण किया जा रहा है लेकिन बिना कोई जानकारी दिए सिक्योरिटी कर्मियों ने निर्माण कार्य में बाधा दिया।
ऐसा पहली बार नहीं कई बार हो चुका है, इसके पहले त्रिवेणी मोड़ में नगर निगम द्वारा बनाए जाने वाले आई लव बर्नपुर सेल्फी प्वाइंट, बारी मैदान समीप हाई मास्ट लाइट सहित कई विकास कार्य में आईएसपी द्वारा बाधा पहुंचाया गया है। बर्नपुर टाउन इलाके में कोई भी विकास कार्य किए जाने की लिखित जानकारी पहले ही आईएसपी के टाउन विभाग को दी जाती है। वहीं एनओसी के लिए आवेदन करने पर साल बीत जाने पर कोई जवाब नहीं मिलता है। आईएसपी के टाउन विभाग के अधिकारियों को यह समझने की जरूरत है कि विकास कार्य किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं आम लोगों की सुविधा के लिए किया जाता है। इसका लाभ आईएसपी कर्मियों को भी मिलता है। दूसरी तरफ इस संबंध में आईएसपी के टाउन विभाग के अधिकारी से संपर्क किए जाने पर कोई जवाब नहीं मिला।