श्याम परिवार के द्वारा भव्य निशान शोभा यात्रा का आयोजन
एकादशी के उपलक्ष पर शिल्पांचल स्थित सभी श्याम मंदिरों में उमड़ी श्याम भक्तों की भीड़
कुल्टी । रंग-रंगीले फागुन मास के शुक्ला पक्ष की एकादशी के शुभ अवसर पर सोमवार को श्री श्याम परिवार (बराकर) के द्वारा बाबा श्याम का भव्य निशान शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान बराकर स्टेशन परिसर स्थित हनुमान मंदिर में विद्वान पंडितों के द्वारा बाबा श्याम के निशानों की विधिवत् पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार कर भव्य झाकी निकाली गई। बाबा श्याम के मधुर भजनों,धमाल चंग की धुनों पर भक्तगण झूलते-नाचते बाबा श्याम के जयकारा लगाते हुए और अबीर गुलाल खेलते हुए श्री श्याम एवं दादी मंदिर नियामतपुर पहुंचे।शोभा यात्रा बराकर स्टेशन रोड, कुल्टी के रास्ते होते हुए नियामतपुर स्थित श्री श्याम एवं दादी मंदिर प्रांगण पहुंचे और बाबा श्याम को निशान अर्पण किया। 251 निशानों की शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एकादशी के शुभ अवसर पर शिल्पांचल स्थित नियामतपुर, आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर के सभी श्याम मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया था। बाबा श्याम का फूलों से भव्य श्रृंगार कर 56 भोग अर्पित किया गया। एकादशी के पूर्व संध्या सभी श्याम मंदिरों में भजनों की अमृत वर्षों स्थानीय भजन मंडलियों एवं क्षेत्र के बाहर से पधारे भजन गायकों के द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई। इस दौरान श्री श्याम परिवार के सदस्य शंकर नियोगी, कालू चौधरी, सुभाष शर्मा, शंकर शर्मा, अजय राजगढ़िया, बलदेव रवानी, पप्पू शर्मा, विकाश शर्मा, आयुष,झाबू चौधरी, लाली शर्मा, पंकज चौरसिया, अनिता अग्रवाल, पिंकी शर्मा,अंजू नियोगी, मधु शर्मा उपस्थित थे।