आसनसोल । भाजपा के प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी ने बुधवार एक वीडियो संदेश के जरिए होली से पहले विभिन्न थानों में किए जा रहे पीस मीटिंग के दौरान एक पुलिस अधिकारी के बयान पर आपत्ती जताया। उन्होंने कहा कि उसे पुलिस अधिकारी द्वारा बेहद आपत्तिजनक बयान दिया गया है, जिसमें उसने होली के दौरान किसी भी व्यक्ति द्वारा शराब के नशे में किसी महिला या बच्चे को परेशान करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी। उस पुलिस अधिकारी ने कहा था कि अगर शराब के नशे में किसी को परेशान करते हुए उन्होंने किसी को होली के दौरान गिरफ्तार कर लिया तो उसे अगली होली तक जेल के अंदर रहना पड़ेगा। इस पर कृष्णेंदु मुखर्जी ने तीव्र आपत्ति जताते हुए कहा कि होली हिंदू धर्म के लोगों का सबसे पवित्र त्यौहार में से एक है। ऐसे में किसी पुलिस अधिकारी द्वारा इस तरह का बयान देना बेहद हताशा जनक है। उन्होंने कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वह मुस्लिम समुदाय के त्योहार से पहले इस तरह की बयान बाजी करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि जब मुस्लिम समुदाय के त्यौहार आते हैं। तब पुलिस के अधिकारी इस तरह के बयान क्यों नहीं देते हिंदू समुदाय के लोगों के त्यौहार के समय ही पुलिस अधिकारी द्वारा इस तरह का रवैया अपनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज बंगाल में ऐसे ही स्थिति हो गई है कि मंदिरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पूजा करने से रोका जा रहा है। लेकिन प्रशासन खामोश है और जब हिंदू धर्म के लोगों का त्यौहार आता है। तब पुलिस द्वारा इस तरह करवाई अपनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी ने जो बयान दिया क्या वह पीस मीटिंग का बयान था या धमकी थी। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि वह इस बात पर भी नजर रखे हुए हैं कि जब मुस्लिम समुदाय का कोई त्यौहार आएगा। तब पुलिस के अधिकारी इस तरह के बयान देते हैं या नहीं।