आसनसोल । बरसात का मौसम आते ही डेंगू लगभग महामारी का रूप ले लेती है। इसकी रोकथाम के लिए पश्चिम बर्दवान जिला प्रशासन अभी से तत्पर हो चुका है। बुधवार जिला शासक एस पन्नाबलम के अध्यक्षता में आसनसोल और दुर्गापुर में जितने भी राष्ट्रीय संसाधन है। उनके प्रतिनिधियों को साथ लेकर एक बैठक हुई। इस बैठक में ईस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड डीवीसी आईएसपी डीपीएल जैसे राष्ट्रीय संसाधन के प्रतिनिधि उपस्थित थे। यहां पर आगामी बारिश के मौसम में डेंगू की रोकथाम को लेकर इन राष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिनिधियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। इस बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिला शासक ने बताया कि बारिश के मौसम में डेंगू विकराल रूप धारण न करें। इसलिए ड्राई सीजन मैनेजमेंट काफी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग रूरल अर्बन डेवलपमेंट डिपार्टमेंट आदि से जिला प्रशासन को कुछ निर्देश दिए गए हैं, जिनके बारे में आज विस्तार से समझने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि आज के बैठक में राष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में डेंगू की रोकथाम के लिए जो जरूरी कम है। उन्हें उठाएं जैसे कहीं पर भी जल जमाव न होने दें। साफ सफाई रखें इन राष्ट्रीय संस्थानों के क्वार्टर और कार्यालय में साफ सफाई पर ध्यान दें क्योंकि इन राष्ट्रीय संस्थानों के क्षेत्र में जिला प्रशासन के लिए डेंगू की रोकथाम से संबंधित जो करवाई है, उसे करना संभव नहीं होता। यह जिम्मेदारी इन लोगों को ही लेनी होगी। इसी बारे में आज इन्हें जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि हर एक राष्ट्रीय संस्थान के प्रतिनिधि ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इन दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। जिला शासक ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से हर महीने इसकी जांच भी की जाएगी।