कुल्टी । बीते दिन कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर बाजार में एक जूते और मोबाइल की दुकान में आग लगी थी। आसनसोल से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने में काफी देर हुई थी, जिस वजह से आग पर काबू पाने में काफी देर हुई। इसे लेकर बुधवार मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से नियामतपुर में एक संवाददाता सम्मेलन किया गया। मौके पर वामपंथी नेता देवानंद प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि उनकी मांग है कि नियामतपुर इलाके में एक फायर ब्रिगेड ऑफिस बनाया जाए। ताकि इस क्षेत्र में अगर कहीं पर अग्निकांड होता है तो तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि कल नियामतपुर बाजार में यहां के चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष की दुकान में आग लगी। लेकिन आसनसोल बाजार से फायर ब्रिगेड की गाड़ी नियामतपुर पहुंचने में 1 घंटे से भी ज्यादा समय लगा, जिस वजह से आग काफी ज्यादा बढ़ गई और यहां के व्यापारियों में आतंक फैल गया। उन्होंने कहा कि आसनसोल से नियामतपुर, कुल्टी, बराकर आदि क्षेत्रों में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने में काफी देर होती है। इसलिए अगर आसनसोल के फायर ब्रिगेड ऑफिस के भरोसे यहां की जनता बैठी रहे तो उन्हें इसी तरह के नुकसान का सामना करते रहना पड़ेगा। इसलिए उनकी मांग है कि इस क्षेत्र में फायर ब्रिगेड ऑफिस बनाया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड में जो उपमेयर थे, उन्होंने कहा था कि उन्होंने भीएलआरओ कार्यालय के निकट फायर ब्रिगेड कार्यालय बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दी थी। लेकिन आज तक वहां पर फायर ब्रिगेड का कार्यालय नहीं बन सका। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि वह जमीन कहां गई। उस जमीन को किसी ने निकल गया या आसमान खा गया। उन्होंने साफ कहा कि या तो इस क्षेत्र में फायर ब्रिगेड का कार्यालय बनाया जाए नहीं तो वामपंथियों की तरफ से बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कोई राजनीति का मामला नहीं है। इसके साथ लोगों की सुरक्षा जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि एक जन हस्ताक्षर अभियान वामपंथियों की तरफ से चलाया जा रहा है। उसके बाद मंत्री सुजित बसु और जिला शासक को ज्ञापन सौंपा जाएगा और प्रशासन से मांग की जाएगी कि यहां पर फायर ब्रिगेड का कार्यालय बनाया जाए ताकि इस क्षेत्र के लोग सुरक्षित रह सके।