आसनसोल । आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू नाथ झा ने दुर्गापुर के सांसद कीर्ति आजाद को एक पत्र लिखकर आसनसोल से मुंगेर होकर सहरसा तक वनांचल एक्सप्रेस चलाने की मांग संसद में उठने की है। उन्होंने कहा कि बहुत ही आशा के साथ आपको यह पत्र लिखा हूं । बहुत दिनों के बाद इस क्षेत्र में कोई सांसद आया है जो अपनी बातों को बहुत ही अच्छी तरह से संसद में रखना जानता है । आप पर हम सभी को गर्व है। आपसे नम्र निवेदन है कि इस शिल्पांचल एवं कोयलांचल में बिहार के सहरसा मधेपुरा एवं सुपौल जिले के विशाल जन-गण रहें हैं । आज भारतीय रेलवे का हर तरफ विस्तार हो रहा है लेकिन दुर्गापुर एवं आसनसोल अंचल में रहने वाले बिहार के इस क्षेत्र के लोग आज भी डायरेक्ट ट्रेन की सुविधा से वंचित हैं । अगर रांची से चलने वाली वनांचल एक्सप्रेस जो भागलपुर तक जाती है । अगर सप्ताह में तीन दिन तक भाया मुंगेर होकर सहरसा तक चलाईं जाये तो समस्या का कुछ समाधान हो सकता है । अगर हावड़ा से भाया न्यू बरौनी होकर सहरसा तक कोई नई ट्रेन जलाई जाय तो इस अंचल के लोगों को काफी सहुलियत होगी । आशा है आप इस मुद्दे को संसद में उठाकर इस अंचल के लोगों को बहुत बड़ी राहत देने का काम करेंगें ।