रोटेरियन निखिलेश उपाध्याय बंगलूरू के सेमिनार लिए शांति का संदेश देने बाइक से निकले
आसनसोल । रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल के डिस्ट्रिक्ट 3240 के प्रतिनिधि के रूप में रविवार निखिलेश उपाध्याय एक बाइक जर्नी पर निकले। दरअसल बंगलूरू में रोटरी इंटरनेशनल की तरफ से साउथ ईस्ट एशिया के जितने भी रोटरी क्लब हैं। उनके प्रतिनिधियों का एक सेमिनार होगा। शांति के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। निखिलेश उपाध्याय उस सेमिनार में रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल के डिस्ट्रिक्ट 3240 के प्रतिनिधि के रूप में सम्मिलित होने जा रहे। वह बंगलूरू जाने के लिए बाइक के जरिए रवाना हुए। सफर के दौरान वह रांची, बिलासपुर, चेन्नई, विशाखापटनम सहित विभिन्न स्थानों पर रुकेंगे और वहां के रोटरी क्लब के सदस्यों के साथ शांति के मुद्दे पर मतों का आदान प्रदान करेंगे।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए निखिलेश उपाध्याय ने कहा कि बंगलूरू में होने वाले रोटरी इंटरनेशनल की पीस सेमिनार में वह डिस्ट्रिक 3240 के प्रतिनिधि के रूप में शिरकत करने जा रहे हैं। आज वह बाइक से बंगलूरू के लिए रवाना हो रहे हैं।
उन्हें बहुत खुशी है कि आज उनकी रवानगी पर विभिन्न रोटरी क्लब के सदस्य, मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सहित और भी तमाम संगठनों के प्रतिनिधि आए हैं। उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब इसी तरह से शांति और आपसी सहयोग से ही काम करती हैं। मौके पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुखविंदर सिंह, मनदीप सिंह लाली, सात्विक लाल, मनोहर भाई पटेल, अविनाश उपाध्याय, अभिषेक गुप्ता, जिग्नेश पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे ।