आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत आश्रम मोड़ स्थित हिमालया ऑप्टिकल्स नामक चश्मे की दुकान में दुकान की दीवार में सेंधमारी करके अपराधी अंदर घुसे और नगद और मोबाइल फोन चुरा कर फरार गए। घटना के बारे में जानकारी देते हुए दुकान के मालिक ने बताया कि रविवार की सुबह वह दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने दुकान खोलकर लाइट जलाया तो देखा कि कैश बॉक्स में चाबी लटक रही है। उन्होंने बताया कि जब भी वह दुकान बंद करके जाते हैं तो चाबी को कैश बॉक्स के अंदर रखकर ताला लगा कर जाते हैं, लेकिन आज जब आए तो देखा कि कैश बॉक्स से चाबी लटक रही थी। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने 8500 रुपए और फोन पर हाथ साफ कर दिया। जब वह अंदर गए तो देखा कि चेंबर के अंदर की दीवार में सेंधमारी किया हुआ था। देखकर लग रहा था कि उसी सेंधमारी से अपराधी अंदर घुसे होंगे। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले उनकी दुकान के बगल में एक आभूषण की दुकान है वहां पर भी अपराधियों द्वारा छत की फॉल्स सीलिंग तोड़कर अपराध को अंजाम दिया गया था।