आसनसोल । आसनसोल केसरवानी वैश्य सभा की तरफ से गुरुवार धेमोमेन के पास सतईशा मोड़ इलाके में वार्षिक पारिवारिक और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर सिर्फ आसनसोल नहीं बल्कि अंडाल, पानागढ़, रानीगंज, बराकर आदि क्षेत्रों में रहने वाले केसरवानी समाज के लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए समाज से जुड़े गोपाल केसरी ने कहा कि यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है। इसमें आसनसोल ही नहीं बल्कि रानीगंज, बराकर, अंडाल आदि क्षेत्रों में रहने वाले केसरवानी समाज के लोग आते हैं और एक दूसरे से मेल मिलाप करते हैं और होली मिलन का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं। इसके साथ ही समाज के कुछ विशिष्ट लोगों को उनके उपलब्धियां की वजह से सम्मानित किया जाता है। उन्होंने कहा कि केसरवानी समाज एक वाणिज्यिक समाज है लेकिन हर एक व्यापार का एक सामाजिक पहलू भी होता है और हर एक व्यक्ति अपने साथ-साथ राष्ट्र समाज के विकास में भी योगदान करता है। इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए उन विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया जा रहा है, जिन्होंने अपने कार्यों से अपनी उपलब्धियां से न सिर्फ केसरवानी समाज बल्कि पूरे राष्ट्र और समाज का विकास किया है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल प्रदेश केसरवानी समाज के अध्यक्ष राजकुमार केसरवानी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा महामंत्री अभिषेक केसरवानी जमशेदपुर से आए संगठन के अखिल भारतीय ट्रस्टी राम लखन केसरी जहानाबाद से शंकर केसरी के अलावा और भी तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम के दौरान प्रेमचंद केसरी, पवन केसरी, प्रदीप केसरी, विजय केसरी, सुरेश केसरी, विनोद केसरी, गोपाल केसरी के अलावा केसरवानी समाज के तमाम लोग उपस्थित थे।