आद्रा मंडल में भारतीय रेलवे का पहला ईजीबीसी ग्रीन रेटिंग (प्लैटिनम) प्रमाणन प्राप्त रनिंग रूम का हुआ अनावरण
आद्रा । दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुमित नरूला ने 19 मार्च को वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) अनिल कुमार गुप्ता एवं मंडल के अन्य शाखा अधिकारियों की उपस्थिति में आद्रा रेलवे स्टेशन पर ईजीबीसी ग्रीन रेटिंग सर्टिफिकेशन (प्लैटिनम) प्राप्त रनिंग रूम का अनावरण हुआ। ज्ञात हो की आद्रा स्टेशन स्तिथ यह रनिंग रूम भारतीय रेलवे का पहला ऐसा रनिंग रूम है जिसे ईजीबीसी ग्रीन रेटिंग (प्लैटिनम) प्रमाणन प्राप्त हुआ है। यह प्रमाणन हरित भवन मानकों के उच्चतम स्तर को दर्शाता है और पर्यावरण-संवेदनशीलता के प्रति रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भारतीय ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (ईजीबीसी) द्वारा यह प्रमाणन प्रदान किया गया, जिसकी प्रक्रिया एंट्रेक्स टेक्नोलॉजी बैंगलोर द्वारा पूरी की गई। इस उपलब्धि से आद्रा मंडल में रेलवे के पर्यावरण अनुकूल ढांचे को और मजबूती मिलेगी। इस पहल से ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण और स्वच्छता के क्षेत्र में रेलवे की प्रतिबद्धता को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। रेलवे प्रशासन पर्यावरण अनुकूल अवसंरचना को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह उपलब्धि उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।