आसनसोल रेलपार क्षेत्र के बहुचर्चित मो. तहसीन अहमद पर हुआ जानलेवा हमला
Oplus_131072
आसनसोल । आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत रेलपार क्षेत्र के बहुचर्चित मो. तहसीन अहमद पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले की घटना के बाद से घायल तहसीन को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।मो. तहसीन अहमद आज की तारीख में रेलपार ही नहीं बल्कि शिल्पांचल में एक बहुत ही चर्चित व्यक्ति बन गया है। सूत्रों के अनुसार तहसीन को बुधवार की रात किसी ने फोन करके ज्योतिनगर की ओर बुलाया। आम तौर पर वह अकेला कही नहीं जाता है, लेकिन बुधवार शायद किसी पहचान वाले ने बुलाया। इसलिए वह अकेले मोटरसाइकिल लेकर गया। उसी दौरान हमलावरों ने उस पर ब्लेड या किसी धारदार हथियार से हमला किया। चोट को देखकर लगता है कि हमला उसे डराने या चेतावनी के लिए था। फिलहाल मो. तहसीन अहमद पर हमले ने सैकड़ों लोगों की नींद उड़ा दी है। इस मामले को लेकर थाना में कोई शिकायत भी नहीं कराई गई है।