आसनसोल । आसनसोल उत्तर के विधायक और राज्य के श्रम तथा कानून मंत्री मलय घटक द्वारा एक सड़क के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस सड़क का पुनर्निर्माण आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। आसनसोल शहर के प्रमुख सड़कों में से एक विवेकानंद सरणी को पुनः बनाया जा रहा है। इसकी लागत 14 करोड रुपए आएगी। शुक्रवार इस कार्य का शिलान्यास किया गया। जुबली मोड़ से लेकर इंदिरा चौक स्कोब गेट तक सड़क का पुनर्निर्माण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शिलान्यास कार्य का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मंत्री मलय घटक के अलावा जिला अधिकारी एस पन्नाबलम, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता, निगमायुक्त राजू मिश्रा, उपमेयर अभिजीत घटक बोरो चेयरमैन अनिमेष दास आदि उपस्थित थे।