आसनसोल । बाउरी समाज के विकास को लेकर बाउरी समाज उन्नयन समन्वय समिति के सदस्यों की मंत्री मलय घटक के साथ कल्याणपुर टीएमसी ब्लॉक पार्टी कार्यालय एक बैठक हुई। इस बैठक में बाउरी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री का ध्यान अपनी कुछ मांगों के प्रति आकर्षित किया। इनमें बाउरी समाज को जो जातिगत सर्टिफिकेट मिलता है। उसमें आने वाली कुछ समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ आवास योजना में बाउरी समाज के लोगों को आने वाली दिक्कतों के बारे में भी मंत्री को बताया गया। वहीं बाउरी समाज के लिए बेहद खास हरि मंदिर, मनसा मंदिर के मरम्मत को लेकर भी मंत्री से अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कि इससे पहले जब भी वे लोग मंत्री से अपने समाज की समस्याओं को लेकर बात की है तो उनकी तरफ से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार भी मंत्री के सामने उन्होंने जो अनुरोध किया है। उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई होगी। मौके पर बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, बाउरी समाज के परितोष दास, परिमल रूईदास, किशन बाउरी, नीतू बाउरी, दीनबंधु बाउरी सहित अन्य मौजूद थे।