आसनसोल । आसनसोल भाजपा उत्तर मंडल 2 की तरफ से आसनसोल दक्षिण थाना का घेराव किया गया। मालदा के मोथाबाड़ी इलाके में घटी घटना के खिलाफ यह आंदोलन किया गया। इस मौके पर शंकर चौधरी, पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर, सुदीप चौधरी, मदन मोहन चौबे, राम अधिकारी के अलावा और भी तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर सुदीप चौधरी ने कहा कि जिस तरह से मालदा के मोथा बाड़ी टीएमसी के गुंडो द्वारा चुन चुन कर हिंदू घरों पर तोड़फोड़ की गई उनके दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया। उनके साथ मारपीट की गई। इसी के खिलाफ आसनसोल दक्षिण थाना का घेराव किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह से अगर हिंदुओं को डराने की कोशिश की जाएगी तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ बंगाल का हिंदू भी जाग गया है और वह इस तरह की हरकतों को अब बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने साफ कहा कि आसनसोल में मालदा जैसे घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी और यहां पर हिंदुओं के साथ अत्याचार कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।