आसनसोल । 3 दिन पहले आसनसोल के काली पहाड़ी इलाके में स्थित डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की घटना घटी थी। इस वजह से इलाके में काफी खलबली मच गई थी। लोग बेहद आतंकित हो गए थे। बुधवार मेयर विधान उपाध्याय के निर्देश पर आसनसोल नगर निगम के सैनिटरी विभाग के एमएमआईसी मानस दास के नेतृत्व में सेनेटरी विभाग के अधिकारियों ने काली पहाड़ी डंपिंग ग्राउंड का दौरा किया। इस मौके पर मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि 3 दिन पहले डंपिंग ग्राउंड में आग लगी थी। लेकिन आसनसोल नगर निगम और दमकल विभाग की कोशिशें से आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रयास कर रहा है कि वहां पर जो कचरा जमा है उसको हटा लिया जाए। इस बारे में एक एजेंसी से बात भी चल रही है। एजेंसी की तरफ से 2024 तक कचरे को हटा लेने की बात कही गई थी। लेकिन अब 2025 के भी कुछ महीने बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक एजेंसी द्वारा कचरे को हटाया नहीं गया है। इस बारे में भी नगर निगम द्वारा प्रयास किया जा रहा है। वही मानस दास ने कहा कि वह अपने अधिकारियों के साथ काली पहाड़ी डंपिंग ग्राउंड का जायजा लेने के लिए आए हैं। यहां पर तीन दिनों पहले आग लगी थी। लेकिन अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और जो भी थोड़ी बहुत परेशानी थी। वह भी कल तक दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।