विश्व ऑटिज्म डे पर जागरूकता शिविर का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल एसबी गोराई रोड स्थित सेलीस्टा बैंक्विट हाल में बुधवार विश्व ऑटिज्म डे के उपलक्ष पर मैन एंड और माइंड काउंसलिंग चाइल्ड डेवलपमेंट एंड कम्युनिटी थेरेपी सेंटर की ओर से जागरूकता शिविर लगाया गया था। इसके पर संस्था के अर्पण सरकार ने कहा कि विश्व ऑटिज्म डे के उपलक्ष पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर ऑटिज्म को लेकर लोगों को जागरूक किया गया, जो विशेष बच्चे हैं उनको किस तरह से मार्गदर्शन दिया जाए। इसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम में चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि सिर्फ आसनसोल नहीं बल्कि चार जिलों में यह कार्यक्रम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो बच्चा ठीक से बोल नहीं सकते है, किसी शब्द का उच्चारण नहीं कर सकते, पढ़ाई याद नहीं कर सकते वैसे विशेष बच्चों और उनके अभिभावकों को जागरूक किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में साइक्लोजिस्ट सोमैन मंडल, सीनियर फिजियोथैरेपी महुआ चक्रवर्ती सहित संस्था अन्य सदस्य उपस्थित थे।