दो महिला आरपीएसएफ कॉन्स्टेबल ने दिखाई बहादुरी , छीनतईबाज को दौड़ाकर पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
आसनसोल । हाल ही में पूरे बंगाल में दुर्गापूजा का समापन हुआ। दुर्गापूजा यानी नारी शक्ति की आराधना। मंगलवार आसनसोल के आरा डांगा इलाके में सुबह सुबह हुई एक घटना ने एकबार फिर से नारी शक्ति को उजागर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह आरा डांगा इलाके में एक व्यक्ति छिनतई करके भाग रहा था। उसी वक्त आसनसोल रेलवे डिविजन की दो महिला आरपीएसएफ कॉन्स्टेबल रोनिमल जोसेफ और विद्या एसवी वहां सुबह की सैर कर रही थी । ड्युटी पर न होते हुए भी इन दोनों महिला आरपीएसएफ कॉस्टेबल हरकत में आ गईं और छीनतईबाज को दौड़ाकर पकड़ लिया । इसके बाद उसको आरपीएफ के ईस्ट पोस्ट ले जाया गया । यहां कमांडिंग आफिसर दीप चंद्र आर्या और असिसटेंट कमांडेट शिबुराम मांडी के नेतृत्व में इससे कुछ देर पुछताछ की गई। इसी बीच आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आकर अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया । हाल ही में आसनसोल रेलवे डिविजन की तरफ से महिला आरपीएफ स्क्वाड मातंगनी का गठन किया गया है और आज दो जाबांज महिला आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने ड्युटी पर न होते हुए भी अपराधी को धर दबोचा । इससे एक बात तो साबित हो ही गई कि आने वाले समय में मातंगनी स्क्वाड की टीम निगरानी में ट्रेनों में विशेषकर महिलाओं का सफर काफी सुरक्षित रहेगा।