आसनसोल । फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (फास्बेक्की) ने वर्ष 2025-27 के लिए अपनी नई कार्यकारिणी कमेटी का गठन किया। नई कमेटी में आसनसोल के व्यवसायी सचिन राय को अध्यक्ष बनाया गया। नई कमेटी में रानीगंज के संदीप झुनझुनवाला को महासचिव नियुक्त किया गया है, उखड़ा चेंबर के मनोज सराफ कार्यकारी अध्यक्ष, पवन गुटगुटिया मधुसूदन बैनर्जी,अरुण भरतीया, चंदन बोस, महेंद्र सिंह सलूजा, स्वपन कुमार चौधरी, महेंद्र शंघाई, मधुसूदन दरिपा और रोहित खेतान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजेश कुमार दारूका को दी गई है । प्रदीप बाजोरिया को संगठन सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।