आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के विभिन्न बोरो इलाकों से शुक्रवार निर्मल साथी योजना के तहत काम करने वाली महिलाएं निगम में पहुंची। उन्होंने मेयर बिधान उपाध्याय से भेंट की। महिलाओं ने कहा कि बीते 4 से 5 महीनों से इनका वेतन नहीं मिल रहा है। जिस वजह से उनको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने अपने लिए परिचय पत्र सहित और भी कुछ मांगो के संदर्भ में मेयर को अवगत कराया। मेयर ने आश्वासन दिया कि उनके वेतन का मामला अप्रैल महीने के समापन के पहले ही सुलझा लिया जाएगा और कोशिश की जा रही है कि जो बकाया वेतन है। वह उन्हें एक साथ मिल जाए वहीं परिचय पत्र सहित अन्य मांगों को लेकर जो आवेदन इन महिलाओं ने किया। उस पर मेयर ने कहा कि उन मुद्दों पर मई महीने के पहले सप्ताह में वह इन महिलाओं के साथ एक बार फिर बैठक करेंगे। मेयर से मिले इस आश्वासन के बाद सारी महिलाएं बहुत खुश थी और उन्होंने मेयर को धन्यवाद दिया।