आसनसोल । केंद्र सरकार द्वारा दोनों सदनों में पास करवाने के बाद राष्ट्रपति से हस्ताक्षर हो जाने के बाद वक्फ संशोधन बिल कानून बन चुका है। इसके खिलाफ पूरे देश में मुस्लिम समाज की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार आसनसोल इस्माइल षष्टीनगर स्थित कुलसुम मस्जिद में दोपहर की नमाज के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित हुए, जिन्होंने इस बिल और कानून का विरोध किया। मौके पर मस्जिद के इमाम समीम साहब ने कहा कि यह कानून मुस्लिम समाज के खिलाफ है और इतना ही नहीं यह कानून भारतीय संविधान के भी खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभी को एक समान अधिकार प्रदान करता है। लेकिन यह कानून और संविधान का भी उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि इससे बिल को कानून बनाने से पहले कई बार मुस्लिम समाज के लोगों ने अपना विरोध केंद्र सरकार तक पहुंचा था। विभिन्न लोकतांत्रिक तरीकों से इसका विरोध किया गया था। लेकिन देखा गया कि बहुमत के दम पर केंद्र सरकार ने दोनों सदनों में इस बिल को पास करवा लिया और आज यह कानून बन गया है। उन्होंने कहा कि भले ही यह कानून बन गया हो लेकिन वह इस काले कानून को नहीं मानते और उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक इस काले कानून को वापस नहीं ले लिया जाता है।