पानागढ़ गुरुद्वारे में खालसा पंथ स्थापना दिवस मनाया गया, जिसमें 25 लोग गुरु वाले बने, 21 यूनिट रक्तदान किया गया
पानागढ़ । बैसाखी पर्व के अवसर पर पानागढ़ गुरुद्वारा में खालसा पंथ की स्थापना दिवस पर विशेष आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी और पानागढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। इस अवसर पर सिख वेलफेयर सोसाइटी के सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि आज ही के दिन दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना की थी। उन्होंने पांच प्यारों को अमृत छका कर स्वयं उनसे अमृत ग्रहण किया था और खालसा की नींव रखी थी। इसी उपलक्ष्य में रविवार को विशेष अमृत संचार कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पांच प्यारों ने 25 श्रद्धालुओं को अमृत छका कर उन्हें खालसा पंथ में शामिल किया। अब तक इस सेवा के माध्यम से 500 लोगों को गुरु वाला बनाया जा चुका है।