आसनसोल । पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल में भी गाजन उत्सव का आयोजन किया गया। चंद्रचूड़ शिव मंदिर में इस उपलक्ष पर विशाल संख्या में भक्ति जमा हुए। मौके पर सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ था। इस बारे में पार्षद श्रावणी मंडल ने कहा कि वह पर वर्ष 1994 से आ रही हैं। तभी से यहां चंद्रचूर मंदिर कमेटी के सदस्य मंदिर में आने वाले भक्तों की बहुत अच्छे से आवभगत करते हैं। उन्होंने बताया कि चंद्रचूड़ मंदिर सिर्फ आसनसोल नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र में भी काफी प्रख्यात है। लोगों का मानना है कि यहां पर सच्चे मन से भगवान शिव से जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती है। इसलिए लोग बड़ी संख्या में यहां आते हैं। मौके पर वैशाख महीने के पहले दिन यानी बांग्ला नव वर्ष के दिन खिचड़ी का भी आयोजन किया जाता है। सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक भक्तों को खिचड़ी खिलाई जाती है और हजारों की संख्या में यहां भक्त आते हैं। उन्होंने कहा कि आज से लेकर बांग्ला नव वर्ष तक यहां हर रोज उत्सव जैसा माहौल बना रहता है और लोग इन दिनों का पूरे साल इंतजार करते हैं।