बर्नपुर(भरत पासवान) । इंटक यूनियन कार्यालय में बीते 30 मार्च को सम्पन्न हुए वार्षिक आम सभा के बाद नव निर्वाचित कमेटी की पहली बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ने की। इस बैठक में यूनियन के सभी वरिष्ठ सदस्य , नवनिर्मित कमेटी के पदाधिकारी ,जनरल काउंसिल सदस्य एवं प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। हरजीत सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए नॉन एक्जीक्यूटिव प्रोमोशन पॉलिसी को लागू करने तथा इसमें सुधार करने, कर्मचारियों के इंसेंटिव रिवाइज, बर्नपुर हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कमी तथा सुविधाओं के बढ़ाने पर जोर, बर्नपुर में उत्पन्न पानी की समस्या को जल्द से जल्द समाधान के लिए उपाय, कर्मचारियों के लिए आधुनिक टाउनशिप तथा क्वार्टर की सुविधा और बेहतर बनाने इत्यादि मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी। साथ ही उन्होंने पूरे सेल कर्मचारियों के प्रमुख मुद्दे जैसे कि हर 39 महीने का बकाया एरियर, एचआरए इत्यादि विषय का जल्द समाधान करने के लिए एनजेसीएस स्तर पर अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। इस दौरान उन्होंने दूसरे यूनियन की कार्य शैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह मजदूर हित में कार्य नहीं करते केवल अपनी राजनीतिक लाभ के लिए तथा उनकी करनी और कथनी में जमीन आसमान का अंतर होता है । इस बैठक में ठीकादार मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष विजय सिंह, श्री प्रेम नारायण सिंह, अशोक श्रीवास्तव, मोहम्मद अनवर, अजय कुमार दुबे, महेश अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे।