आसनसोल । राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक सोमवार अपने उत्तर विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुर इलाके में पहुंचे। मौके पर उन्होंने हरि नाम संकीर्तन करने वाले मंडली को ढोलक और मंजीरा प्रदान किया। इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि यह फैसला लिया गया था कि आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जितने भी हरिराम संकीर्तन मंडली है। उनको ढोलक और मंजीरा प्रदान किया जाएगा। इसी क्रम में वह यहां पर आए हैं। उन्होंने कहा कि नगर संकीर्तन बंगाल की बहुत पुरानी परंपरा है। लेकिन जैसे-जैसे हम आधुनिकता की तरफ बढ़ रहे हैं। हम कहीं न कहीं अपनी परंपराओं से दूर हटते जा रहे हैं। इसे देखते हुए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। ताकि हम अपने जड़ों से जुड़े और इसी सोच को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। इस मौके पर बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, पार्षद अर्जुन मांझी, शंकर चक्रवर्ती, राजा बागची के अलावा अन्य स्थानीय निवासी उपस्थित थे।