आसनसोल । कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ बंगाल की तरफ से 19 अप्रैल को बंगला नव वर्ष के उपलक्ष्य पर बीएनआर मोड़ स्थित रवींद्र नाथ ठाकुर के प्रतिमा के सामने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। संस्था के जितेंद्र तिवारी ने सोशल मीडिया पेज पर इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने सभी को बंगला नव वर्ष की शुभकामना दी और कहा कि बंगला नव वर्ष के अवसर पर 19 तारीख को कल्चरल एंड लिटरेरी फोरम ऑफ बंगाल की तरफ से रवींद्र भवन के सामने कवि गुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर की प्रतिमा के समक्ष ओपन स्टेज बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आसनसोल और आसपास के इलाकों के कलाकार उपस्थित रहेंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने सभी शिल्पांचल वासियों को 19 तारीख को शाम 5 बजे रवींद्र भवन के पास कविगुरु की मूर्ति के पास आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया।