आसनसोल । कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती को बांग्ला कैलेंडर के अनुसार 25 वैशाख का दिन मनाया जाता है। इसे लेकर गुरुवार से ही आसनसोल नगर निगम की तरफ से तैयारी की शुरुआत हो चुकी है। आसनसोल नगर निगम की तरफ से 2 दिन रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई जाएगी। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के संस्कृति विभाग के एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी आसनसोल नगर निगम की तरफ से कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि 26 वैशाख यानी उनकी जयंती के दूसरे दिन इंद्रानी सेन जो कि पश्चिम बंगाल की मशहूर गायिका है। वह आसनसोल में संगीत पेश करेंगी। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम की तरफ से 2 दिन रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई जाएगी।