सालानपुर । वामपंथी संगठनों की ओर से सालानपुर बीडीओ कार्यालय के सामने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर वामपंथी संगठन सीटू, एआईकेएस के अलावा अन्य वामपंथी संगठन उपस्थित थे। इन सभी के प्रतिनिधियों ने सालानपुर के बीडीओ को विभिन्न मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। उनकी मांग थी कि सालानपुर ब्लॉक में 100 दिनों के काम में स्वच्छता लाई जाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिन योग्य शिक्षकों की नौकरी रद्द हुई है। उन्हें पुनः बहाल किया जाए। इसके अलावा राशन में मिलने वाले भोजन सामग्रियों की गुणवत्ता को लेकर भी इन्होंने असंतोष जाहिर किया। वहीं विधवा पेंशन, बुजुर्ग पेंशन मिलने में लोगों को हो रही परेशानी के बारे में भी बीडीओ को अवगत कराया गया। इन सब समस्याओं के निराकरण के लिए बीडीओ से मांग की गई। वामपंथी संगठनों के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि अगर इन समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो वह और बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।