आसनसोल । राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में आज आसनसोल बस स्टैंड में परिवहन कर्मियों के लिए एक नई परियोजना का उद्घाटन किया गया। राज्य सरकार की इस परियोजना के जरिए परिवहन कर्मियों को नौकरी करते वक्त और सेवानिवृत्ति के बाद भी बहुत से फायदे मिलेंगे। इसके लिए उन्हें राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई। इस परियोजना में अपने नाम का पंजीकरण करवाना होगा। इसके लिए 30 रुपया की फीस लगेगी। मंत्री ने बताया कि परिवहन कर्मियों को यह फीस भी नहीं देनी होगी। बस के मालिक ही परिवार कर्मियों की यह फीस जमा कर देंगे। उसके बाद उन्हें इस परियोजना में पंजीकृत कर लिया जाएगा, जिससे उन्हें काफी लाभ मिलेगा। मलय घटक ने कहा कि 2011 से पहले परिवहन कमी सहित किसी भी व्यक्ति को इस तरह का लाभ नहीं मिला करता था। लेकिन जब से मुख्यमंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने कमान संभाली है। सबको सामाजिक सुरक्षा मिल रही है। आज के इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री मलय घटक के अलावा पश्चिम वर्तमान जिला आई एनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, डिप्टी लेबर कमिश्नर सहित तमाम विशिष्ट लोग और परिवहन कर्मी उपस्थित थे।