आसनसोल रेलपार बड़ा नाला के पास घर में लगी आग, सारा सामान जल कर हुआ राख
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 25 नंबर वार्ड अंतर्गत ओके रोड के बड़ा नाला के पास एक घर में आग लग गई। जिससे घर में रखा सारा सामान जल गया। दरअसल इस घर में छोटे बच्चों के होजरी आइटम बेचने वाले दुकानदार मोहम्मद आसिफ खान इन सामानों को रखा करते थे। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले भी तकरीबन 70 हजार रुपए का सामान आया था। इसके अलावा बच्चों द्वारा सर्दियों में पहने जाने वाले कपड़े भी लगभग 3 लाख रुपए के आसपास के थे। आग में सब कुछ जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पाकर पार्षद एस एम मुस्तफा मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी आग बुझाने में सहयोग किया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने खुद कुछ सामानों को घर से बाहर निकालने की कोशिश की। मोहम्मद आसिफ खान ने बताया कि वह अपनी दुकान पर थे। जब उन्हें पता लगा कि उनके घर में आग लग गई है। वह दौड़े दौड़े आए तो देखा कि उनके घर में रखा सारा सामान जल रहा है। उन्होंने तुरंत पुलिस में खबर दी। उन्होंने बताया कि दमकल को आते-आते लगभग 40 मिनट लग गए। इस बीच उनके घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।