आसनसोल । आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति द्वारा ग्रीष्मकाल में राहगीरों को राहत देने हेतु एक माह तक चलने वाली प्याऊ सेवा का शुभारंभ शनिवार को मनोज टॉकीज बस स्टैंड के सामने किया गया। इस सेवा का उद्देश्य तपती गर्मी में आमजन को शीतल जल व पौष्टिक अल्पाहार उपलब्ध कराकर मानव सेवा का संदेश फैलाना है। कार्यक्रम का उद्घाटन वार्ड 54 के पार्षद दिलीप बराल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी पवन गुटगुटिया, अशोक खेमका, गौरव पसारी, मुकेश तोदी, अजय डुमरेवाल, आशा गाड़ीवान, आयुष अग्रवाल, बबीता, दीप्ति एवं अन्य अतिथिगण विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्याऊ सेवा के अंतर्गत ठंडे पेयजल के साथ-साथ खीरा, ककड़ी, चना और शरबत का नि:शुल्क वितरण किया गया। प्याऊ सेवा यहां पर एक माह तक जारी रहेगी ताकि लोगों को गर्मी से राहत मिल सके। इस आयोजन में समिति की उपाध्यक्ष रेखा गाड़ीवान, सचिव कांता खेमका, कोषाध्यक्ष चित्रलेखा माखरिया, सलाहकार मधु डुमरेवाल, पूर्व अध्यक्ष निधि पसारी, रजनी लोसलका सहित समिति की अन्य सक्रिय बहनों ने अपनी भागीदारी निभाई। समिति ने स्थानीय प्रशासन, सम्मानित अतिथियों और सहयोगी समाजसेवियों का हार्दिक आभार प्रकट किया, जिनके सहयोग से यह पुण्य कार्य संभव हो सका। समिति द्वारा समाजहित में ऐसे सेवाभावी कार्य नियमित रूप से होते रहते हैं। यह पहल न केवल सामाजिक जागरूकता का उदाहरण है, बल्कि यह गर्मी में राहत प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम भी है।