Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

सुरजीत मिश्रा बने बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी

बर्नपुर( भरत पासवान ) । सुरजीत मिश्रा को बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट का निदेशक प्रभारी नियुक्त किया गया है। एक अनुभवी इंजीनियरिंग पेशेवर के रूप में श्री मिश्रा ने भुवनेश्वर स्थित ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्च से इंजीन्यरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने जुलाई 1990 में सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) में अपने करियर की शुरुआत विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील लिमिटेड (वी आइ एस एल), भद्रावती, कर्नाटक से की, जहाँ उन्होंने इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस, ब्लास्ट फर्नेस संचालन तथा संयंत्र कार्यों में महत्वपूर्ण अनुभव अर्जित किया। नेतृत्व और तकनीकी दक्षता में निरंतर उत्कृष्टता प्रदर्शित करते हुए, श्री मिश्रा 2020 में वी॰आई॰एस॰एल॰ में मुख्य महाप्रबंधक (संकार्य) के पद तक पहुंचे, साथ ही कार्यपालक निदेशक (संकार्य) के उत्तरदायित्व को भी निभाया । जून 2022 में उन्हें दुर्गापुर स्टील प्लांट स्थानांतरित किया गया, जहाँ उन्होंने मेंटेनेंस विभाग की पूर्ण जिम्मेदारी संभाली । इसके बाद वे इस्को स्टील प्लांट में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजना) के रूप में स्थानांतरित हुए। जुलाई 2023 में उन्हें कार्यपालक निदेशक (परियोजना) के पद पर पदोन्नत किया गया। उत्पादन और परियोजना प्रबंधन दोनों में मजबूत पृष्ठभूमि के साथ, श्री मिश्रा अब बर्नपुर और दुर्गापुर स्टील प्लांट की कमान संभालेंगे । वे आइ.एस. पी. में चल रहे विस्तार परियोजना सहित प्रमुख रणनीतिक पहलों का नेतृत्व करेंगे, जो सेल की संचालन क्षमता और दीर्घकालिक विकास को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा। सेल-आईएसपी, सुरजीत मिश्रा को इस नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता है और इस महत्वपूर्ण भूमिका में उनके निरंतर योगदान की अपेक्षा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp us