बर्नपुर(भरत पासवान) । बंद कार में एक व्यक्ति की शव मिलने से पूरे बर्नपुर इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना हीरापुर थाना क्षेत्र के श्याम बांध इलाके के सलमान मुड़ी फैक्ट्री स्थित शिवाजी मैदान समीप घटी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हीरापुर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इस घटना से सभी हैरान है। कार के मालिक पवन दुबे ने बताया कि वे काम के सिलसिले में काफी व्यस्त रहते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम वे पूजा करने के लिए बारी मैदान स्थित मंदिर जाने के लिए कार को खोलने गए। लेकिन कार के शीशे पर धुआं जैसा देख उन्हें लगा कि शीशा क्रैक होने से ऐसा हुआ है लेकिन कार को खोलते ही भीतर गद्दा में एक व्यक्ति को अचेत देख वे घबरा गए । जबकि उनका कार हमेशा लॉक ही रहता है। उस व्यक्ति को वे नहीं पहचानते हैं। कार को भीतर व्यक्ति को देख उन्होंने इसकी जानकारी अपने पड़ोसी को देने के बाद पुलिस को दी। फिलहाल हीरापुर थाना पुलिस घटना की जांच करने के साथ शव की शिनाख्त करने में जुट गई है।