आसनसोल : आसनसोल शहर के पुलिस लाइंस में टंबल ड्राई लॉन्ड्री सर्विस के स्टोर का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पूजा के साथ टंबल ड्राई स्टोर को शुरू किया गया। टंबल ड्राई लॉन्ड्री सर्विस में उपभोक्ता टंबल ड्राई ऐप के माध्यम से बुकिंग कर अपनी आवश्यकता अनुसार सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आसनसोल शहर में पहली बार किसी ऐप बेस्ड लॉन्ड्री सर्विस की शुरुआत होने से अब लोग घर बैठे इसका लाभ उठा सकते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए टंबल ड्राई स्टोर की को – ऑनर मोनामी ने बताया कि आसनसोल शहर में यह पहला टंबल ड्राई का स्टोर है। वहीं आसनसोल शहर में कई लॉन्ड्री सर्विस है लेकिन टंबल ड्राई इन सभी से अलग है। ग्राहक ऐप के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं। टंबल ड्राई लॉन्ड्री सर्विस के तहत पिक अप एंड पिक डिलीवरी की सुविधा मिलती है। यही नहीं टंबल ड्राई लॉन्ड्री सर्विस में ड्राई क्लिनिंग के साथ स्टीम आयरन वर्ल्ड क्लास का है। साथ ही पहली बार इस सर्विस अथवा प्रोडक्ट को बुक करने पर नए ग्राहकों को भारी भरकम छूट दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सर्विस एवं प्रोडक्ट का मूल्य काफी मामूली है। इस दौरान उन्होंने सभी शहरवासियों को टंबल ड्राई स्टोर आने की भी अपील की।